― Advertisement ―

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व को बताया राम राज्य का महत्व- महाराज

देहरादून। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बने भव्य, दिव्य और नव्य श्रीराम मंदिर के गर्भ ग्रह में वैदिक विधि विधान से रामलाल के...
HomeNewsउत्तराखंड की महिला रामलीला देख अभिभूत हुए यूपी के सीएम - ...

उत्तराखंड की महिला रामलीला देख अभिभूत हुए यूपी के सीएम – myuttarakhandnews.com

Latest posts by Sapna Rani (see all)चमोली : अयोध्या में पिछले बारह दिनों से चल रही उत्तराखंड की महिला रामलीला का दिव्य मंचन हुआ। मंचन के नौंवे दिन की रामलीला का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। उन्होंने इस रामलीला से अभिभूत होकर अगले वर्ष दीपोत्सव पर होने वाली अंतरराष्ट्रीय रामलीला में भारत की ओर से उत्तराखंड की महिला रामलीला के मंचन का न्योता आयोजकों को दिया। कहा कि इस रामलीला में सभी पात्र मातृशक्ति निभा रही हैं जो अद्भुत है।अयोध्या शोध संस्थान के संस्कृति विभाग भवन में गत दो जनवरी से पतंजलि परिवार से जुड़ी मां नंदा महिला मांगल योग समिति की ओर से रामलीला का मंचन किया जा रहा था। मंचन के लिए गढ़-कुमाऊं से 500 से अधिक महिलाएं अयोध्या पहुंचीं हैं। शुक्रवार शाम को वनवास से लौटे भगवान राम को छोटे भाई भरत की ओर से राजगद्दी सौंपे जाने और श्रीराम के राजतिलक का मंचन किया गया। इस दौरान भगवान राम और रामभक्त सबरी के भजनों से अयोध्या नगरी भक्तिमय बनी रही। पतंजलि योग पीठ की राज्य सह प्रभारी लक्ष्मी शाह ने कहा कि सभी मातृशक्ति के प्रयासों से रामलीला का दिव्य मंचन हुआ।