70 percent voting in the last phase of Uttarakhand Panchayat elections, fate of 14,751 candidates sealed in ballot boxesइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sandeep Chaudhary (see all)देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय व अंतिम चरण के लिए सोमवार को 40 विकासखंडों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चमोली, पौड़ी समेत विभिन्न जिलों के कई क्षेत्रों में वर्षा के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। शाम चार बजे तक सभी जिलों में 58.12 प्रतिशत लोग मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।देहरादून और ऊधम सिंह नगर जिलों के कई पोलिंग बूथों पर रात लगभग आठ बजे तक मतदान की प्रक्रिया चल रही थी। द्वितीय चरण में मतदान का प्रतिशत 65 से 70 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। इसके साथ ही 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक देर रात तक सभी जिलों से आंकड़े मिलने के बाद ही मतदान प्रतिशत को लेकर तस्वीर साफ हो पाएगी।पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 24 जुलाई को 89 विकासखंडों में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। तब 6049 पदों के लिए 17829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हुआ। द्वितीय चरण में 40 विकासखंडों में 4709 बूथों पर सोमवार को वोट डाले गए। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ और पहले दो घंटों में इसकी गति धीमी रही। तब तक 12.42 लोगों ने ही मताधिकार का प्रयोग किया था। इसके बाद मतदान ने तेजी पकड़ी और शाम चार बजे तक 58.12 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके थे। इसके बाद भी तमाम पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई थी।देहरादून व ऊधम सिंह नगर जिलों में तो रात आठ बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी थी। महिलाओं ने लोकतंत्र के इस महोत्सव में इस बार भी उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। पहली बार मतदाता बने युवाओं में भी मताधिकार को लेकर उत्साह देखा गया। मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी का क्रम भी शुरू हो गया था। देर रात तक पोलिंग पार्टियों के पहुंचने का सिलसिला जारी था।पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला, सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर समेत अन्य कई नेताओं ने भी अपने-अपने गांव के बूथ पर मताधिकार का प्रयोग किया। पंचायत चुनाव के लिए मतगणना 31 जुलाई से प्रारंभ होगी।द्वितीय चरण में ऐसे बढ़ा मतदान का ग्राफसमय, प्रतिशतआठ से 10 बजे तक, 12.4210 से 12 बजे तक, 29.2212 से दो बजे तक, 41.95दो से चार बजे तक, 58.12रात आठ बजे तक का अनुमान, 65-70इन प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंदपद, प्रत्याशीजिला पंचायत सदस्य (149), 716क्षेत्र पंचायत सदस्य (1225), 4214ग्राम प्रधान (2726), 7833ग्राम पंचायत सदस्य (933), 1988
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 70 प्रतिशत मतदान, 14,751 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद – Uttarakhand
