Uttarakhand Panchayat elections: 68% voting in the first phase, 73% women voters cast their votesइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sandeep Chaudhary (see all)देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया। यूएसनगर को छोड़ राज्य में शेष स्थानों पर चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। बाजपुर, सितारगंज में हंगामे, मारपीट के बीच मतदान हुआ। कुल मतदान 68 प्रतिशत रहा। पहले चरण में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 63 और महिलाओं का 73% रहा।दोपहर बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ीसुबह धीमी गति से शुरू हुआ मतदान दोपहर बाद रफ्तार पकड़ गया। राज्य के पर्वतीय जिलों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और कहीं से किसी बड़े विवाद या हंगामे की सूचना नहीं मिली। हालांकि, कुछ मैदानी इलाकों से छिटपुट घटनाएं सामने आईं।बीडीसी पद की महिला प्रत्याशी के पति के साथ मारपीटसितारगंज के मंडी बूथ पर बीडीसी पद की महिला प्रत्याशी के पति के साथ मारपीट की गई। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, बाजपुर के बरहेनी क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। बाजपुर के हरसान इलाके में भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष उमा जोशी ने फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए। राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शाम चार बजे तक 55% मतदान हो चुका था। देर शाम तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बनी रही, जिस कारण आयोग को रात 11:30 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत जारी करना पड़ा। पहले चरण में कुल 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।सीएम धामी ने लाइन में लगकर किया मतदानमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगरा तराई के बूथ संख्या तीन पर लाइन में लगकर मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी मां बिशना देवी ने भी मतदान किया।जिलावार मतदान प्रतिशतअल्मोड़ा में 60.19, ऊधम सिंह नगर में 82.65, चम्पावत में 65.56, पिथौरागढ़ में 63.69, नैनीताल में 70.44, बागेश्वर में 63.11, उत्तरकाशी में 82.49, चमोली में 62.18, टिहरी गढ़वाल में 59.98, देहरादून में 78.49, पौड़ी गढ़वाल में 59.58 और रूद्रप्रयाग में 62.98 प्रतिशत मतदान हुआ।
उत्तराखंड पंचायत चुनाव: पहले चरण में 68% मतदान, 73% महिला वोटरों ने डाले वोट – Uttarakhand
