― Advertisement ―

Homehindiउत्तराखंड में IFS अधिकारी सुशांत पटनायक के घर ED की रेड, छापेमारी...

उत्तराखंड में IFS अधिकारी सुशांत पटनायक के घर ED की रेड, छापेमारी के दौरान कैश और कई दस्तावेज मिले – myuttarakhandnews.com

Latest posts by Sapna Rani (see all)ED In Uttarakhand: उत्तराखंड में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा मुख्यालय के आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर में छापेमारी की गई. पटनायक के खिलाफ एक महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप था. ये कार्यवाही प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के द्वारा सुबह 4 बजे शुरू की गई. सुबह 4 बजे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी देहरादून के कैनाल रोड स्थित आईएफएससी अधिकारी के घर पहुंचे और सुबह-सुबह सभी परिजनों को उठाकर बताया की ईडी ने रेड की है. ईडी के अधिकारियों ने घर के सभी दरवाजे बंद कर दिए जिससे कोई भी व्यक्ति बाहर घर के बाहर न जा पाए. और सभी के फोन भी बंद करा दिए गए थे.7 फरवरी की सुबह 4 बजे से जब ईडी की कार्यवाही शुरू हुई तो इस कार्यवाही में ईडी के कई अधिकारी आईएफएस अधिकारी के घर पहुंचे और वहां उन्होंने तलाशी लेना शुरू किया. आपको बता दें कि सुशांत पटनायक वर्तमान में वन मुख्यालय से अटैच है. इससे पहले वह उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के निदेशक थे. जहां उन्होंने अपनी सहकर्मी के साथ सेक्सुअल एसॉल्ट किया था. इसके बाद महिला ने उनकी शिकायत विभाग के साथ-साथ पुलिस से की थी. इस मामले में विभाग ने कार्यवाही करते हुए सुशांत पटनायक को वन मुख्यालय से अटैच कर दिया था. तो वहीं पुलिस ने इस मामले में सुशांत पटनायक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.छापे में कैश और कई दस्तावेज मिले7 फरवरी को जब प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर छापेमारी की गई तो सूत्रों के हवाले से पता चला है, कि यहां पर काफी भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है, और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. पैसे गिनने के लिए दो मशीन भी मंगाई गई थी. तलाशी में क्या-क्या मिला अभी कुछ भी सामने नहीं आ पाया है. अभी तक ईडी कार्यवाही कर रही है. लेकिन इस बात के बाद से प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी के अंदर हड़कंप मचा हुआ है.सूत्रों की अगर मानें तो प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर कई और अधिकारी भी हैं. फिलहाल इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है. लेकिन आईएफएस अधिकारी के यहां कैश गिनने वाली मशीन ले जाने के बाद से एक बात तो साफ है, कि इस अधिकारी के घर से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को कुछ ना कुछ तो मिला है. जिसके बाद दो-दो मशीन लाई गयी है, और कार्यवाही अभी तक जारी है. ईडी सुशांत पटनायक को गिरफ्तार भी कर सकती है.