― Advertisement ―

Homehindiकर्मचारी संगठनों ने मंहगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त देने पर सीएम का...

कर्मचारी संगठनों ने मंहगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त देने पर सीएम का आभार जताया

कर्मचारी संगठनों ने मंहगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त देने पर सीएम का आभार जताया

देहरादून। कर्मचारी संगठनों ने राज्य कर्मचारियों को केन्द्र की भांति चार प्रतिशत मंहगाई भत्ते कीअतिरिक्त किस्त देने पर सीएम धामी का आभार जताया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय ने बताया कि इस सम्बन्ध में कई बार परिषद व समन्वय समिति के सीएम धामी को अवगत कराया कि अब तो माह जनवरी से मंहगाई भत्ते की नई किस्त केंद्र सरकार द्वारा अनुमन्य की जानी है जबकि राज्य कर्मचारि माह जुलाई 2023 से अनुमन्य किस्त का इन्तजार कर रहे हैं।
इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल उक्त किस्त का अनुमोदन कर दिया। जिस पर आज त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए वित्त विभाग द्वारा शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। इससे प्रदेश के लाखों कार्मिकों को लाभ मिलेगा। पांडेय ने उम्मीद जताई कि माह जनवरी से अनुमन्य होने वाली किस्त कार्मिकों को समय से प्राप्त हो जाएगी।