― Advertisement ―

Homehindiधामी कैबिनेट की बैठक मे लिए गए यह अहम फैसले - ...

धामी कैबिनेट की बैठक मे लिए गए यह अहम फैसले – my uttarakhand news

उत्तराखंड

Share0

Advertisement

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सुबह सचिवालय में कैबिनेट की बैठक में राज्य हित में कई अहम फैसले लिए गए।
महत्वपूर्ण फैसलेसहायक अभियंताओं को वाहन भत्ता 4 हजार रुपए अनुमन्य करने पर मुहर।चाइल्ड केयर लिव 2 साल का शत प्रतिशत वेतन देने के प्रस्ताव पर मुहर।मत्स्य विभाग में 10 वर्षों के लिए दिए जाएंगे तालाब।खिलाड़ियों को 30 प्रतिशत नौकरी में आरक्षण का प्रस्ताव विधानसभा में लाया जाएगा।खनन विभाग माइनिंग के लिए मशीनों का सशर्त उपयोग किए जाने पर मुहर।जिला खनन अधिकारियों के पद सजिृत।पुरानी जेल परिसर में बने बार भवन को पाँच बीघा जमीन 30 साल की लिज पर देने को मंजूरी।पशु चिकित्साधिकारियों की नियमावली में संशोधन को मंजूरी।आपदा प्रबंधन के तहत रुके हुए बिलों के भुगतान को मंजूरी।

Share0