― Advertisement ―

Homehindiबलूनी अस्पताल देहरादून के स्वास्थ्य शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ, 150...

बलूनी अस्पताल देहरादून के स्वास्थ्य शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ, 150 से अधिक मरीजों ने कराई निशुल्क जांचे

बलूनी अस्पताल देहरादून के स्वास्थ्य शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ, 150 से अधिक मरीजों ने कराई निशुल्क जांचे

देहरादून। राजधानी देहरादून के रिंग रोड़, जोगीवाला चौक स्थित बलूनी अस्पताल के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 150 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया। बलूनी हॉस्पिटल एवं भारतीय योग संस्थान द्वारा महिला योग शक्ति दिवस के उपलक्ष में 25 दिसंबर 2023 को आर्य समाज मंदिर करनपुर मे एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर उदय शंकर बलूनी (पेट रोग विशेषज्ञ एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ) एवं डॉक्टर शिल्पा (फिजिशियन बलूनी हॉस्पिटल) के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।

शिविर में 150 से अधिक लोगों को मुक्त स्वास्थ्य परामर्श के साथ-साथ बीपी, शुगर की जांच एवं जनरल मेडिसिन भी वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर में द्रवेश नौटियाल (सी.ई.ओ बलूनी हॉस्पिटल), डॉ रवि, कन्हैया पुरोहित (फार्मासिस्ट), (राकेश, ईशा नेगी, रुचि नर्सिंग स्टाफ) एवं भारतीय योग संस्थान की तरफ से श्रीमती प्राची आर्या, मोहनलाल विरमानी एवं अन्य लोगों ने सहयोग दिया।