नाइजीरियन गैंग लीडर सहित गैंग के 4 सदस्यों को पौड़ी पुलिस ने फरीदाबाद से धर दबोचा
मेट्रीमोनियल साइट से जीवनसाथी तलाशने में सतर्कता बरतें,आंख मूंदकर न करे विश्वास- एसएसपी
पौड़ी। स्थानीय पुलिस ने मेट्रीमोनियल साइट में शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गैंग का लीडर नाइजीरिया का निवासी है। बीते साल 2 फरवरी 2022 को कोटद्वार निवासी रघुवीर सिंह नेगी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि अनुश्री किशोर रामराज नामक महिला ने मेट्रीमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर 3 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है।
शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-47/2022, धारा 420 भादवि बनाम अनुश्री किशोर रामराज पंजीकृत किया गया। मामले की जांच के लिए एसएसपी श्वेता चौबे ने टीम का गठन किया। पुलिस ने अभियुक्त चिनोंसो रोयकता, ममता, ऊषा श्रीवास्तव एवं मोहम्मद ताहिर उर्फ कासिम को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया ।
अभियुक्तों का नाम पता
01- CHINONSO ROYAKATO S/O SH.CYPRAIN IKEMEFULA, R/O 24 CHROLIST OLEDUNNI STREET NO 60 DARED EMUROIN OFF AIYELEGUN ROAD, NIGERIA WEST AFRICA STATE (ECOWAS) हाल किरायेदार – गली नंबर 28 तुगलकाबाद एक्सटेन्शन थाना गोविन्दपुरी दिल्ली उम्र-36 वर्ष।
2- ममता पुत्री स्व0 दीवार सिंह नि0 गली न0 28 तुगलकाबाद एक्सटेन्शन थाना गोविन्दपुरी दिल्ली उम्र-34 वर्ष।
3- ऊषा श्रीवास्तव उर्फ रूमा राय पत्नि श्रीपाल पुत्री रवि राय नि0 किरायेदार गली न0 19 तुगलकाबाद एकसटेन्शन थाना गोविन्द पुरी दिल्ली उम्र-37।
4- मो. ताहिर उर्फ कासिम पुत्र स्व0 अलीजहां नि0 मकान न0 94 संतोष पुर तहसील नवाबगढ जिला बरेली उ0प्र0 उम्र-26 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 47/22 धारा 420/419/120 (B) भादवि व 66 (D) IT ACT
पुलिस टीम1-प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव2-व0उ0नि0 जयपाल सिहं चौहान3-अ0उ0नि0 दीपक अरोरा4-हे0का0 103 नापु0 सतेन्द्र यादव5-हे0का0 68 नापु0 सन्तोष कुमार -CIU6-का0 440 अमरजीत -साईबर सैल कोटद्वार7-म0का0 82 नापु0 सुमन पांथरी8-म0होगा0 राखी जोशी