Latest posts by Sandeep Chaudhary (see all)नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने रुद्रप्रयाग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार संगल को निलंबित कर दिया है। उन पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (विजिलेंस) रहते हुए अपने अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का उत्पीड़न करने का आरोप है।हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी की ओर से निलंबन आदेश जारी हुआ है। आदेश में कहा गया है कि संगल के खिलाफ उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम 2003 के नियम 7 के तहत जांच शुरू की जा रही है।निलंबन की अवधि में अनुज कुमार संगल जिला एवं सत्र न्यायालय चमोली में सम्बद्ध रहेंगे। आरोप है कि उन्होंने आवास पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरीश अधिकारी से गाली-गलौज कर और सेवा से हटाने की धमकी देकर प्रताड़ित किया। परेशान कर्मचारी ने जहर खा लिया था, हालांकि, समय से इलाज मिलने से कर्मचारी की जान बच गई थी।
― Advertisement ―
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व को बताया राम राज्य का महत्व- महाराज
देहरादून। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बने भव्य, दिव्य और नव्य श्रीराम मंदिर के गर्भ ग्रह में वैदिक विधि विधान से रामलाल के...