हल्द्वानी वनभलपुरा अभी तक के हालात क्या हुआ कल से अभी तक –
-कल अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमले के बाद से हालत गंभीर बने ।-थाने की दीवार तोड़, थाने में रखी गाड़ियों को दंगाइयों ने आग लगा दी थी ।-रात्रि को ही कर्फ्यू लगा दिया गया था– कक्षा 1 से 12 तक स्कूल बंद ।-कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबंधित परीक्षाओं पर अगले आदेश तक रोक ।– घरों से बाहर न निकलने की अपील ।-अफवाहों को और घटना की वीडियो के प्रसारण को रोकने के लिए रात से इंटरनेट सेवाओं पर लगाम।– दिनांक 9 फरवरी को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश( मेडिकल सेवा को छोड़कर )-सिर्फ पुलिस बल ,अर्ध सैनिक बल और जिला प्रशासन को ही यात्रा की अनुमति ।– सभी प्रकार की यात्रा व्यवस्था बंद मेडिकल आवश्यकता को छोड़-दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश-अभी तक 6 लोगों की मौत और कुछ लोगों को गोली भी लगने की सूचना मिल रही है ।-100 से अधिक गाड़ियां जलकर -पुलिसकर्मी ,अधिकारी ,पत्रकारों समेत 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं– समाचार लिखने तक नैनीताल पुलिस द्वारा स्थिति अन्डर कंट्रोल बताई जा रही है ।
Post Views: 178
Post navigation