Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को जारी किए जाएंगे।। इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 छात्रों ने परीक्षा दी है। वहीं, इसी दिन अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा।विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। ये परीक्षा परिणाम रामनगर के उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय से घोषित किये जायेंगे। इसके साथ ही अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट इस परीक्षा परिणाम की घोषणा रामनगर के एनेक्सी भवन में करेंगे। इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।उल्लेखनीय है कि इस साल बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थीं। इसमें 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। दसवीं में 1,16,823 जबकि 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और छह अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
― Advertisement ―
Weather Update: उत्तराखंड के दो जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बदरीनाथ हाईवे बंद; मसूरी में 10 घंटे तक बरसे बदरा – Uttarakhand ...
Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून। मानसून जाते उत्तराखंड को भिगोने के लिए तैयार है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के...