16 thousand poor people will get shelter in Uttarakhand, good news will be received on 15 big projects in the new yearइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)Uttarakhand News: आवासहीन परिवारों के लिए किफायती घरों का सपना साकार हो रहा है. उत्तराखंड आवास विकास परिषद और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण मिलकर 16,000 घरों का निर्माण कर रहे हैं. ये परियोजनाएं मुख्यतः निर्बल आय वर्ग के परिवारों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं.परियोजनाओं की स्थितिउत्तराखंड आवास विकास परिषद 15 आवासीय परियोजनाओं पर काम कर रहा है, जिसमें 12,856 घर शामिल हैं. इनमें से 1,760 घर पहले ही लाभार्थियों को सौंपे जा चुके हैं. एमडीडीए द्वारा देहरादून में तीन परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें ट्रांसपोर्ट नगर और तरला आमवाला की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. धौलास की परियोजना मार्च 2025 तक पूरी होने की संभावना है.लाभार्थियों के लिए विशेष योजनाएंइन घरों की कुल लागत छह लाख रुपए है, जिसमें से साढ़े तीन लाख रुपए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत अनुदान के रूप में मिलते हैं. लाभार्थियों को मात्र ढाई लाख रुपए देकर ये घर प्राप्त होते हैं। इस योजना के तहत तीन लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवार पात्र हैं.प्रधानमंत्री की प्रेरणाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई पीएम आवास योजना के अंतर्गत इन परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक आवासहीन परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराना है.
उत्तराखंड में 16 हजार गरीबों को मिलेगी छत, 15 बड़े प्रोजेक्ट पर न्यू ईयर में मिलेगी गुड न्यूज – Uttarakhand
