― Latest News―

Homehindiजनपद पौड़ी: पैठाणी-चौरीखाल मोटर मार्ग पर आल्टो कार खाई में गिरने से...

जनपद पौड़ी: पैठाणी-चौरीखाल मोटर मार्ग पर आल्टो कार खाई में गिरने से 2 की मृत्यु, 7 घायल – myuttarakhandnews.com

जनपद पौड़ी : बच्चों को ले जा रही वैन दुर्घटनाग्रस्त, कई छात्र घायल
जनपद पौड़ी में आज 25 अप्रैल 2025 पैठाणी-चौरीखाल मोटर मार्ग पर ग्राम मलूण्ड के पास एक कार खाई में गिर गयी ।
सूचना अनुसार मलुण्ड के रास्ते मे देवखेत निर्माणाधीन पम्पिंग योजना के पास ही सड़क से करीब नीचे एक सफेद आल्टो कार गिरी थी ।
कार में सवार घायलों को फोर्स व स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से ऊपर सड़क पर लाया व एम्बुलेन्स व सरकारी वाहनो ,स्थानीय जनता के वाहनों से तत्काल सी0ए0सी0 सेन्टर पैठानी भेंजा गया ।
आश्चर्य की बात है कि आल्टो कार स0 UP20Y8329 Alto में तीन बच्चे (02 लड़की व एक लड़का) 05 महिलाएं सहित नौ लोग सवार थे ।
वाहन को (मृतक 1) धर्मेन्द्र कुमार चौधरी पुत्र गम्भीर चौधरी निवासी ग्राम कादरपुर जसवंत उर्फ तिवाडी जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश चला रहा था जिसको अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
वाहन में 8 अन्य लोग घायल हुए थे जिसमें(मृतक 2)सरिता देवी पत्नी धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम कादरपुर जसवंत उर्फ तिवाडी जनपद बिजनौर (उ0प्र0) उम्र-40 वर्ष की भी कुछ समय बाद मृत्यु हो गयी ।
घायल1-कुमारी सोनाक्षी पुत्री धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम कादरपुर जसवंत उर्फ तिवाडी जनपद बिजनौर (उ0प्र0)उम्र-16 वर्ष2-सोमिया पुत्री धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम कादरपुर जसवंत उर्फ तिवाडी जनपद बिजनौर (उ0प्र0) उम्र-9 वर्ष3-श्रीमती आरती देवी पत्नी अर्जुन निवासी ग्राम नलई थाना पैठाणी पौडी गढवाल उम्र-26 वर्ष4-आरूषी पुत्री अर्जुन निवासी ग्राम नलई थाना पैठाणी पौडी गढवाल उम्र-10 वर्ष5- पारू देवी पत्नी नामालूम उम्र-लगभग 32 वर्ष पंजाब6-सुन्नदा पत्नी नामालूम उम्र नामालूम7-अनिकेत पुत्र अनिल निवासी ग्राम बूंगा थाना पौडी जनपद पौडी गढवालका अस्पताल में ईलाज चल रहा है ।

Post Views: 3

Post navigation