2000 Agniveers will soon be recruited in Uttarakhand, 4500 have already joined the Indian Army; camps will be organized in every districtइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड में अग्निवीर के दो हजार पदों पर युवाओं को भर्ती का मौका मिलेगा। एडीजी सेना भर्ती यूपी और उत्तराखंड मेजर जनरल मनोज तिवारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी।मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी से मुलाकात के दौरान मेजर जनरल मनोज तिवारी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती में उत्तराखंड से अभी तक 4500 युवाओं का चयन किया गया है। जबकि 2000 रिक्त पदों पर भी जल्द ही भर्ती की जाएगी।उन्होंने कहा कि आने वाली भर्तियों में भी राज्य से अधिक से अधिक युवा प्रतिभाग कर सकें इसके लिए राज्य और जनपद स्तरों पर कैंप लगाए जाएंगे। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बहुल प्रदेश है।उन्होंने बताया कि राज्य में होने वाली भर्तियों में सेना को पूरा प्रशासनिक सहयोग दिया जाएगा। सेना द्वारा राज्य में जो कैंप लगाए जाएंगे उसमें राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
उत्तराखंड में 2000 अग्निवीरों की जल्द भर्ती, 4500 कर चुके भारतीय सेना ज्वाइन; हर जिले में लगेंगे कैंप – Uttarakhand
