― Latest News―

Homehindiसुरंग में 100 घंटों से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं 40...

सुरंग में 100 घंटों से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं 40 मजदूर, अब बिगड़ रही तबीयत




सुरंग में 100 घंटों से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं 40 मजदूर, अब बिगड़ रही तबीयत

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की एक सुरंग के अंदर फंसे हुए सात राज्यों के 40 मजदूरों को 100 घंटे पूरे हो गए हैं। सेना, एनडीआरएफ और अन्य बचावकर्मियों की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है। हादसे के बाद मजदूरों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई है।  मजदूरों ने सिर दर्ज, पेट दर्ज और उल्टी जैसी बिमारियों की शिकायतें की हैं। हालांकि मजदूरों को स्वस्थ्य रहने के लिए पतली पाइप की मदद से सुरंग के अंदर जरूरी दवाइयां, ड्राइ फ्रूट्स, मल्टीविटामिन, जैसे सामान पहुंचाए जा रहे हैं।
सुरंग के बाहर बनाया गया अस्थायी अस्पतालइसके अलावा टनल के बाहर एक 6 बेड वाला अस्थायी अस्पताल का भी सेटअप किया गया है और गंभीर मामलों को ऋषिकेश एम्स भेजने के भी इंतेजाम किए गए हैं। बता दें कि सुरंग के प्रदेश द्वार से लगभग 200 मीटर अंदर मजदूर फेंस हुए हैं और सुरंग द्वार पर 50 मीटर तक मलवा पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से बचावकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गेट से मलवे को हटाने के लिए दिल्ली से कई अत्याधुनिक मशीने मंगाई गई हैं।