― Latest News―

Homehindiसोशल मीडिया पर लहरा रहे थे हथियार, उत्तराखंड में 6 तमंचे के...

सोशल मीडिया पर लहरा रहे थे हथियार, उत्तराखंड में 6 तमंचे के साथ 6 युवक गिरफ्तार – Uttarakhand

Weapons were being brandished on social media, 6 youths arrested with 6 pistols in UttarakhandWeapons were being brandished on social media, 6 youths arrested with 6 pistols in UttarakhandWeapons were being brandished on social media, 6 youths arrested with 6 pistols in Uttarakhandइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)नैनीताल: उत्तराखंड में हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालकर दहशत फैलाना 6 युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ सभी 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से छह तमंचे और 11 गोलियां बरामद की है। उत्तराखंड के रामनगर में पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर दहशत फैलाने वाले 6 युवकों को छह तमंचों और 11 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार, रामनगर पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ युवक सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ अपनी फोटो अपलोड कर क्षेत्र में दहशत कायम कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने शुक्रवार रात को युवकों के ठिकानों पर अलग अलग छापा मारकर छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों में अनुज सिंह निवासी चोरपानी, शिव नगर कालोनी, रामनगर, योगेश सागर निवासी लूटाबढ़, रामनगर, अंकुश ग्वाल निवासी नई बस्ती, पूछड़ी रामनगर, राशिद निवासी टाडा मल्लू, रामनगर, सोनू अधिकारी और सूर्य बिष्ट निवासीगण लखनपुर चुंगी, रामनगर शामिल हैं।आरोपियों में अनुज सिंह, योगेश सागर और अंकुश ग्वाल का आपराधिक इतिहास है। अनुज सिंह और योगेश सागर पर तीन तीन मुकदमे दर्ज हैं जबकि अंकुश पर दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं। योगेश सागर के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है।आरोपियों के पास से पुलिस ने छह अवैध तमंचे और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करना चाहते थे।