― Advertisement ―

Homehindi*चमोली जिले के पोखरी में डीएम जनता दरवार में 85 शिकायते हुई...

*चमोली जिले के पोखरी में डीएम जनता दरवार में 85 शिकायते हुई दर्ज – my uttarakhand news

उत्तराखंडजीवन शैली

Share0

Advertisement

*चमोली जिले के पोखरी में डीएम जनता दरवार में 85 शिकायते हुई दर्ज*चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )पोखरी ब्लॉक सभागार में शनिवार को आयोजित डीएम के जनता दरवार में उमड़ी भीड़, 85 शिकायते हुई दर्ज, जन शिकायतो पर नही,जन समस्याओ पर हुई सुनवाई ।डीएम ने सभी जन शिकायतो पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिसमें सड़क, हर-घर नल योजना, व शिक्षा की रही शिकायत शामिल है।जैसे ही जन शिकायत पर राशन कार्डो से यूनिट कटने व राशन कार्ड न बनने की शिकायत सामने आयी। जिस पर खाद्यान्न विभाग द्वारा शासन स्तर पर मामला लंबित होने की जानकारी दी। सबसे अधिक शिकायत फरियादियों की ओर से लोनिवि पोखरी के अधिनस्थ संचालित पोखरी -हरिशंकर,नौली- धोतीधार, पोखरी- हापला,सड़क की क्षतिग्रस्त बदहाल सड़क का मुद्दा रखा। इस सड़क की क्षतिग्रस्त एवं दयनीय स्थिति को गंभीरता से लेते हुए विधायक लखपत बुटोला ने इंजिनियरों को सड़क ठीक करने के निर्देश दिये।प्रधान संजय सिंह रमोला ने गुडम-नैल,सड़क की दुर्दशा , दीप प्रकाश थली-थाला सड़क, चोपड़ा- नखोलियाना- पोखरी सड़क, नौली- धोतीधार सड़क के शासनादेश के बाद भी धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की। इसके अलावा संपूर्ण प्रखंड की सड़को की खस्ताहाल स्थिति,सड़को की स्वीकृत पर काम शुरू करने, प्रस्तावित सड़को पर स्वीकृति दिलाने की मांग की है। जन-जीवन मिशन के तहत ग्राम रौता,रघुवीर सिंह असवाल सिमलासू व खाल बजेठा के केदारू लाल, ब्राह्मण थाला के प्रधान दीप प्रकाश ने हर-घर नल योजना के तहत पानी न मिलने की शिकायत व जांच की मांग की गयी है।खसखाल के सामाजिक कार्यकर्ता शुक्रू लाल ने पुत्रियों की शादी का अनुदान आवेदन करने के बाद भी श्रम पर्वतन विभाग गोपेश्वर से नही मिलने की शिकायत दर्ज की है। थाला की पुष्पा देवी ने शिक्षा विभाग से अपने पति के सेवा निवृत्ति के लंबे समय बाद तक भी जमाओं के न मिलने की शिकायत की।इस अवसर पर एसडीएम कमलेश मेहता, समाज कल्याण अधिकारी धन्नजय लिंगवाल, थानाध्यक्ष विनोद चौरासिया, राधा रानी, श्रवण सती, मधुसूदन चौधरी, लक्ष्मीप्रसाद पंत, महिधर पंत, मंदोदरी पंत सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Share0