Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के छह जिलों में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड के सभी जिलों में पांच जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है। विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने की सख्त हिदायत दी गई है्र। इस बीच, रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई। देहरादून में बरसाती नदी में बारिश के बाद पानी बढ़ने से एक युवक डूब गया।उधर, केदारनाथ में चौराबाड़ी झील के ऊपर रविवार तड़के हिमस्खलन हुआ। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ पर प्रशासन ने लोगों को झील की ओर न जाने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने रविवार को बताया कि एक जुलाई को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। साथ ही टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तेज दौर की भी संभावना है। इससे प्रदेशभर में तापमान में कमी आएगी।इस बीच रविवार को प्रदेशभर में कई जगह हल्की बारिश हुई। देहरादून के कई इलाकों सहित उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर बादलों और सूर्य की आंखमिचौनी चलती रही। देहरादून में दोपहर को कई क्षेत्रों में बारिश हुई जबकि कई इलाके सूखे रहे। देर शाम देहरादून के कई इलाकों में फिर बारिश हुई। दून में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा। कई शहरों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है।मौसम विभाग के अलर्ट-रेड अलर्ट खतरनाक स्थिति। इस स्थिति में आपदा प्रबंधन एवं जिला प्रशासन को तत्काल एक्शन लेना होता है। जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। इसमें बाढ़, भूस्खलन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है और भारी नुकसान का खतरा रहता है।-ऑरेंज अलर्ट जैसे-जैसे मौसम खराब होता है, येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है। इसमें सिस्टम को तैयार रहने के लिए कहा जाता है। मौसम के बहुत अधिक खराब होने की संभावना रहती है।-येलो अलर्ट येलो अलर्ट का प्रयोग लोगों को सचेत करने के लिए किया जाता है। इसका मतलब होता है कि खतरे के प्रति सचेत रहें।-ग्रीन अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी ग्रीन अलर्ट का मतलब होता है कि संबंधित जगह कोई खतरा नहीं।बारिश का पैमाना (एमएम में)बहुत हल्की 2.4हल्की 2.5-15.5मध्यम 15.6-64.4भारी 64.5-115.5बहुत भारी 115.6-204.4अत्यधिक भारी 204.5 से ज्यादा
― Advertisement ―
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 में टोकन सिस्टम से होंगे दर्शन! यातायात निदेशालय ने शुरू किया होमवर्क – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 का मॉनसून के बाद दूसरा चरण शुरू हो चुका है. मॉनसून के...