Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में बुधवार को हादसा हो गया। मसूरी-देहरादून मार्ग पर शिव मंदिर के समीप वाहन के खाई में गिरने से एक युवती की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि वाहन सवार सभी लोग दून में जीएमएस रोड स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में काम करते थे। यह सभी लोग अपने ऑफिस के वाहन से मसूरी घूमने के लिए गए थे। तभी शिव मंदिर से आगे वाहन अनियंत्रित हो गया और करीब 40 मीटर गहरी खाई में गिर गया।हादसे में वाहन चालक प्रदीप चंद्रा (22) निवासी बड़ोवाला, मुस्कान भट्ट (20) पुत्री कीर्ति राम भट्ट निवासी दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी, गौरव (23) निवासी प्रेमनगर, अनिशा (22) निवासी बाला सुंदरी मंदिर राजपुर घायल हो गए। सभी को कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया।यहां उपचार के दौरान मुस्कान की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आशंका है कि वाहन तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में गिरा। सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।
― Advertisement ―
उत्तराखंड में जमीन खरीदने वालों के लिए CM धामी का फरमान, ध्यान दें! चतुराई में कहीं लग न जाए चूना – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में जमीन खरीदने वाले बाहरी लोगों के लिए फरमान जारी किया...