उत्तराखंड मौसम अपडेट : प्रदेश के आधिकांश जनपदों में 2 से 6 जुलाई तक रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी !
जैसे कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में 2 जुलाई से 6जुलाई तक ऑरेंज तथा रेड अलर्ट घोषित किया था ।विगत कई दिनों से राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश भी हुई ,जिस से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा । राजमार्ग जगह जगह टूट गया है । सभी से अपील की जा रही है कि आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें ।ऐशे में 6जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी के चलते गढ़वाल मंडल में रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले में कल स्कूल बंद करने के आदेश है तो कुमाऊं मंडल में बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए गये है । इसके अलावा देहरादून जिलाधिकारी ने मॉनसून सीजन में भारी बारिश को देखते हुए आपदा और राहत कार्यों से संबंधित सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है ।
Post Views: 14
Post navigation