**निम्बस अकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट देहरादून में स्टारलाईट एडइंडिया फाउंडेशन के अंतर्गत लर्निंग सर्किल पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन **
निम्बस अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट में स्टारलाईट एडइंडिया फाउंडेशन द्वारा लर्निंग सर्किल पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें फाउंडेशन की ओर से तनुज द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों में आपसी संबंधों तथा लर्निंग सर्किल से जुड़ी विभिन्न जानकारियां से दी गयी। जिसमें व्यवहार की प्रकृति, उनकी विशेषता और महत्व के बारे में जानकारी विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रदान की गयी। इस कार्यशाला में बी0एड0प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया तथा अपने विचार भी लिखित रूप में प्रस्तुत किये। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0डी0एस0 राणा ने कहा कि आज के परिपेक्ष में किसी भी शैक्षणिक स्तर पर छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य मित्रवत एवं अभिप्रेरित करने वाला व्यवहार होना चाहिए जिससेे सकारात्मक विचारों का अदान- प्रदान हो सके। इस अवसर पर संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संजय गैरोला तथा शिक्षक तनुजा तोमर, विजय सीमा, ज्योति सहगल, नीलम नेगी रावत, अभिनव पोखरियाल,नूपुर भंडारी,सरगम वर्मा, दीपिका रावत,प्रिया शर्मा तथा सोनिया आदि उपस्थित रहे।