Latest posts by Sapna Rani (see all)उत्तराखंड की केदारघाटी में ‘जल प्रलय’ का वीडियो सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि पानी की धार में पहाड़ों का मलबा भी कितनी तेज रफ्तार में बह रहा है। इस दौरान पहाड़ी पर करीब दो सौ लोग फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। जिन्हें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू करने में जुटी हैं। इसके साथ लोकल पुलिस भी मौके पर मौजूद है।उत्तराखंड की केदारघाटी पर बादल फटने से भारी बारिश शुरू हो गई। इससे ढाई हजार से ज्यादा तीर्थयात्री जहां-तहां फंस गए। उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत सेना लगाई गई है। लोकल पुलिस भी मौके पर तैनात है। इसी के साथ उत्तराखंड पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पुलिस ने लोगों से गुजारिश की है कि अगर किसी के परिजन नहीं मिल रहे हैं, या फिर उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसी दशा में हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर पुलिस को सूचित करें। उनका विवरण मिलने के बाद पुलिस उनकी पूरी मदद करेगी।इन हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर ले सकते हैं मददउत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है “श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में फंसे यात्रियों के रेस्क्यू का कार्य लगातार जारी है। यदि किसी का अपने परिजनों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है तो रुद्रप्रयाग पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर 7579257572 व 01364-233387 पर उनका विवरण नोट करायें।”
श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में फंसे यात्रियों के रेस्क्यू का कार्य लगातार जारी है। यदि किसी का अपने परिजनों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है तो रुद्रप्रयाग पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर 7579257572 व 01364-233387 पर उनका विवरण नोट करायें।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/6eFfwkgSAu— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 2, 2024