पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट ने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से करारी शिकस्त दी ।अब विनेश का फाइनल आज बुधवार (7 अगस्त) को होगा, उनके पास फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल जीतने का भी सुनहरा मौका है ।
उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है । विनेश ने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के फाइनल में एंट्री कर ली है ।वो ओलंपिक इतिहास में महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर भी बन गई हैं।एक समय था जब भारत मे एक विशेष गुट ने विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किये थे ।विनेश ने साबित किया कि चाहे सत्ता का पूरा तंत्र आपके खिलाफ भी क्यों ना हो ,अगर आप मे काबलियत है तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता ।
Post Views: 12
Post navigation