― Advertisement ―

Homehindiपेरिस ओलंपिक 2024 : भाला फेंक में 89.45 मीटर थ्रो के साथ...

पेरिस ओलंपिक 2024 : भाला फेंक में 89.45 मीटर थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा ने सिल्वर किया भारत के नाम !! – myuttarakhandnews.com

नीरज चोपड़ा :पेरिस ओलंपिक में नीरज ने भाला फेंक में सिल्वर मेडल आपने नाम कर लिया है ।फाइनल में नीरज का बेस्ट थ्रो 89.45 का रहा, वही पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल जीचने में सफलता हासिल की ।
नीरज अपना पांचवां और छठा थ्रो भी करने में असफल रहे और अपने ओवरऑल दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर के साथ अपने करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
इसके साथ ही वह भारत के पांचवें ऐसे एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक हासिल किया है। उनसे पहले सिर्फ नॉर्मन प्रिचर्ड, सुशील कुमार, पीवी सिंधु और मनु भाकर ही ऐसा कर पाए है । जिसमें से मनु भाकर ने पेरिस 2024 ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते हैं।
वह सुशील और सिंधु के अलावा दो अलग-अलग ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं।Oplus_0

Post Views: 2

Post navigation