― Advertisement ―

Homehindiजनपद टिहरी : बूढाकेदार क्षेत्र में फिर से बारिश से दहशत ,...

जनपद टिहरी : बूढाकेदार क्षेत्र में फिर से बारिश से दहशत , कई भवन और मवेशी मलबे की चपेट में – myuttarakhandnews.com

Oplus_131072
बिग ब्रेकिंग :टिहरी जिले की भिल्लगंना घाटी में बारिश से भारी तबाही :
जनपद टिहरी : 22-23 अगस्त 2024 की रात बूढाकेदार क्षेत्र के लिए बारिश फिर से दहशत ले कर आयी । रात 12- 1 बजे बूढ़ाकेदार क्षेत्र के गेवाली गांव में तेज बारिश के साथ बादल फटा ,जिससे गाँव का हाई स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गया है ।बूढ़ाकेदार में बाल गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ग्रामीण डर गये और आधी रात ही घर छोड़कर इधर-उधर भागते हुए नजर आए ।बताते चले कि इस क्षेत्र में पहले ही बूढ़ाकेदार में बाल गंगा एवं धर्म गंगा से गाँव के दोनो और भयंकर कटाव होने के गाँव मे बहुत नुकसान हो रहा है । दोनों नदियों का जलस्तर भी बहुत बढ़ गया है । फिलहाल गेवली गाँव मे जनहानि को सूचना नहीं है परंतु पशु हानि तथा रास्ते व मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है पुलिस व SDRF टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं।

Oplus_131072

Post Views: 29

Post navigation