― Advertisement ―

सूबे में 10 हजार दम्पतियों ने उठाया एआरटी का लाभ

37 चिकित्सालयों में उपलब्ध सहायक प्रजनन तकनीकी सेवा निःसंतान दम्पतियों के लिये मददगार साबित हो रही तकनीक देहरादून। सूबे में बच्चे की चाहत रखने वाले दम्पत्तियों,...
Homehindiप्रदेश के तीन जनपदों में बारिश के तीव्र दौर के साथ आकाशीय...

प्रदेश के तीन जनपदों में बारिश के तीव्र दौर के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी




प्रदेश के तीन जनपदों में बारिश के तीव्र दौर के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी 

देहरादून। राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना जताई गई है। जबकि चार जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। येलो अलर्ट के तहत तीनों जनपदों में बारिश के तीव्र दौर होने के साथ ही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसके अलावा चमोली, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं, आने वाले कुछ दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना रहेगी।