― Advertisement ―

Homehindiदेहरादून शहर कितना सुरक्षित ? स्मार्ट सिटी की बसों में तक होने...

देहरादून शहर कितना सुरक्षित ? स्मार्ट सिटी की बसों में तक होने लगी है लुटपाट – myuttarakhandnews.com

डालनवाला क्षेत्र में 28 अगस्त को 2024 को अतुल कुमार जो कि इलेक्ट्रॉनिकट स्मार्ट सिटी बस के परिचालक है उन्होंने डालनवाला थाने में बताया कि 27अगस्त की रात दो अज्ञात लड़कों ने उनकी स्मार्ट सिटी इलेक्ट्रॉनिक बस सं0- UK 07 PA 4922 में बस में यात्रियों व उनके साथ मारपीट तथा गाली-गलौज की ।उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों युवक मोबाइल फोन व नगदी लूटकर भाग गये ।थाना डालनवाला ने पुलिस टीम गठित की तथा तुरंत जांच शुरू की ।घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी चैक किये गये, मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया ।मुखबिर की सूचना दोनो अभियुक्तो गौतम मांझी पुत्र सुरेश मांझी,(निवासी अंबेडकर कॉलोनी, तरला आम वाला निकट राजू डेरी, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 18 वर्ष)मनीष कुमार पुत्र दिलहरन ( निवासी किराएदार खान भाई का मकान, विवेक विहार जाखन, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र- 21 वर्ष )को कॉन्वेंट तिराहा स्थित मजार के पास गिरफ्तार किया गया ।घटना में लूटे गये मोबाइल फोन Real Me कम्पनी , 1300/- रुपये नगद,एक छोटा फोल्डिंग चाकू,घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी सं0- UK07FS4369 नीले रंग की ।

Post Views: 11

Post navigation