Latest posts by Sapna Rani (see all)ऊधम सिंह नगर : प्रेम विवाह के बाद से ही सोनम की मायके वालों से बोलचाल बंद थी। रक्षाबंधन में उसके मन में कई बार मायके जाकर भाईयों की कलाई में राखी बांधने का विचार आया लेकिन वह हिम्मत नहीं जुटा पाई। कभी रक्षा का वचन देने वाला भाई ही उसे मौत दे गया।सोनम की जेठानी पूनम ने बताया कि सोनम दोपहर में शौच के लिए पास ही के खेत में ननद की बेटी निशा के साथ गई थी। इसी दौरान पहले से खेत में घात लगाए बैठे राजीव ने उसे गोली मार दी। निशा चीखते-चिल्लाते हुए घर की ओर दौड़ी। इसी बीच आरोपी राजीव भी सोनम के घर पहुंच गया और घर के अंदर पवन को ढूंढते हुए फायर झोंक दिया। उस वक्त पवन घर पर नहीं था। घर पर जेठानी पूनम, उसके दो बच्चे आरुषी और वरुण थे। बच्चे कमरे में सो रहे थे। पूनम ने बताया कि जब उसने राजीव को रोकना चाहा तो उसने उसे भी गोली मारने की धमकी देते हुए दो और फायर कर दिए। घर से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है।नन्ही निशा ने बताया आंखों देखा हालनौ वर्षीय निशा घटना से डरी-सहमी घर के आंगन में चारपाई पर बैठी हुई थी। जब अमर उजाला संवाददाता ने घटना के बारे में पूछा, तो बच्ची ने डरे हुए लहजे में बताया कि मैं मामी के साथ खेत में गई थी। मामी बोली कि तू यहां रुक मैं शौच करके आती हूं। मैं कुछ दूरी पर खड़ी रही। इसी बीच मामी का भाई सामने खेत से निकल कर आया और मामी पर तमंचे से गोली चला दी। गोली लगते ही मामी खेत में गिर गईं।बहन गिड़गिड़ाती रही, भाई ने चला दी गोलीमासूम निशा ने बताया कि जब मामी का भाई तमंचा लेकर उनके सामने खड़ा हुआ तो मामी हाथ जोड़कर उससे माफी मांगते हुए गिड़गिड़ा रही थीं। वह बोली, भाई मुझे छोड़ दे, मेरे बच्चे पर रहम खा, लेकिन भाई ने एक नहीं सुनी और उनके सीने पर गोली चला दी।घर में सबसे छोटी थी सोनमग्रामीणों ने बताया कि सोनम पांच भाई और दो बहनों में सबसे छोटी थी। परिवार में भाइयों व बहनों की शादी परिवारवालों की मर्जी से हुई थी लेकिन सोनम ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर पास के ही गांव महुआडाली के युवक से विवाह कर लिया। तभी से परिवार वालों ने सोनम से नाता तोड़ रखा था लेकिन कभी विरोध नहीं जताया था। हालांकि, बड़े भाई ने अपने मन में रंजिश रखी थी और इसी के चलते मंगलवार को घटना को अंजाम दे डाला।
― Advertisement ―
उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ने जा रही महंगी की मार, इतने फीसदी तक बढ़ेंगे रेट – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: बिजली उपभोक्ताओं पर 2500 करोड़ का वित्तीय भार पड़ने जा रहा है। यूजेवीएनएल ने मनेरी भाली जल...