उत्तराखंड
Share0
Advertisement
*मण्डल-चोपता सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात हुआ बाधित, फायर यूनिट गोपेश्वर की टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही कर पेड़ काटकर हटाया*चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )आज फायर स्टेशन गोपेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि मण्डल से 15 किलोमीटर आगे चोपता की ओर एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया है। जिससे यातायात पूर्णरूप से बाधित हो गया था तथा यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना पर फायर स्टेशन गोपेश्वर की यूनिट तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल कार्यवाही करते हुए वुडन कटर की सहायता से पेड़ को काटने का कार्य आरंभ किया। लेकिन विशालकाय पेड़ होने के कारण फायर सर्विस की टीम द्वारा वहां मौजूद एक प्राइवेट कंपनी की जेसीबी की मदद ली। जिसके पश्चात पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उसे सड़क से हटाया गया व यातायात को सुचारू किया गया।इस प्रकार फायर स्टेशन गोपेश्वर की टीम प्रदीप त्रिवेदी, नितिन जोशी, उमेश चौधरी, जयवीर सिंह एवं योगेंद्र डोभाल ने अपनी तत्परता और सहयोग की भावना के साथ समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा प्रदान की।
Share0