अजब गजब मामला “घंटाघर की घडी से चोर ले गए केबल और नोजल”
कल 10 सितंबर 2024 को नगर निगम की ओर से कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज करवायी गयी थी जिसमे घंटाघर से कुछ सामान चोरी होने की बात कहीं गयी थी ।
पूरे प्रकरण में पुलिस की व्यवस्था पर भी उंगली उठ रही थी । संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज पर भी आरोप लगाये जा रहे थे कि उनके द्वारा गलत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।घटना की निष्पक्ष जांच हो इसलिए एसएसपी देहरादून ने चौकी प्रभारी धारा उ०नि० हर्ष अरोड़ा को लाइन सम्बद्ध कर क्षेत्राधिकारी नगर को जांच सौपी थी ।जांच के बाद क्षेत्राधिकारी नगर ने चौकी प्रभारी धारा की कोई लापरवाही नहीं होना पाया इसलिए हर्ष अरोड़ा को वापस धारा चौकी भेजा गया।
आज 11 सितंबर को नगर आयुक्त नगर निगम, क्षेत्राधिकार नगर देहरादून, निरीक्षक कोतवाली नगर ने घंटाघर का निरीक्षण किया जहां घंटाघर में स्थापित नियंत्रण कक्ष में ताले लगे हुए पाए गए तथा घटनास्थल में किसी प्रकार के कोई जबरन प्रवेश के कोई साक्ष्य नहीं मिले ।
निरीक्षण के दौरान मौके पर सिर्फ घड़ी से जुड़े हुए तारों का कटा होना पाया गया व वहां रखे कीमती उपकरण सुरक्षित पाये गये।टीम ने बताया कि घंटाघर की घड़ियों तथा स्पीकरो के ठप्प पड़ने का कारण कनेक्टिविटी का न होना है , जो उसमें लगी तारों के काटने कटने के कारण हुआ है।
मौके पर कटी तारे मौके पर ही मिली ।मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी की गई ।
देहरादून एसएसपी ने बताया कि तारों के कटने की जिमेदारियां उन व्यक्तियों की है जिनकी नियंत्रण कक्ष की चाबी तक पहुँच हो, इस संबंध में चाबी के रखरखाव में बरती गई लापरवाही के संबंध में नगर निगम को पुलिस द्वारा अपने स्तर से जांच करने हेतु पत्राचार किया गया है।
Post Views: 8
Post navigation