― Advertisement ―

Homehindiछात्र-छात्राओं ने सीखी प्राचीन राजस्थानी वस्त्र कला - my uttarakhand news

छात्र-छात्राओं ने सीखी प्राचीन राजस्थानी वस्त्र कला – my uttarakhand news

उत्तराखंडशिक्षा

Share0

Advertisement

देहरादून,ग्राफिक एरा में आयोजित कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को राजस्थान की प्रसिद्ध वस्त्र कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया।ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में प्राकृतिक रंगों से रंगाई व प्रिंटिंग की परंपरागत कला पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आज राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिल्पकार दीपक तीतनवाला ने छात्र-छात्राओं को राजस्थान की परंपरागत धरोहरों में शामिल प्राचीन कलाओं डाबू, बागरू और अजरख प्रिंटिंग की जानकारी दी। श्री तीतनवाल ने छात्र-छात्राओं को इंडिगो के प्राकृतिक रंग से कपड़ों की रंगाई, विभिन्न प्रकार के पैटर्न व रंगों का भी प्रशिक्षण दिया।कार्यशाला का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन डिजाइन ने किया। कार्यशाला में एच. ओ. डी. अमृत दास, डॉ. ज्योति छाबड़ा, गरिमा सिद्दीकी, चक्षु तोमर, अंशिता अग्रवाल, हरप्रीत कौर, लैब असिस्टेंट रजनी नेगी, किरन व गिरीश और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Share0