― Advertisement ―

Homehindiजनपद नैनीताल : भारी बारिश से बढ़ती मुसीबतें ! प्रशाशन हाई अलर्ट...

जनपद नैनीताल : भारी बारिश से बढ़ती मुसीबतें ! प्रशाशन हाई अलर्ट मोड़ पर – myuttarakhandnews.com

जनपद नैनीताल : नैनीताल जनपद में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है । जगह जगह जलभराव , और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है ।
-कलसिया नाला, देवखड़ी व तपोवन काठगोदम क्षेत्र में भारी बरसात के चलते जनता को अलर्ट मोड़ पर रहने की चेतावनी दी गयी है ,नदी नालों से दूर रहने को कहा जा रहा ।-रानीबाग HMT लमजाला को जाने वाले रास्ते पर एक बड़े पेड़ के गिरने से रास्ता बंद हो गया था।पेड़ को JCB से हटा कर यातायात को सुचारू किया गया।–शेरनाला नाला में अत्यधिक पानी का बहाव होने के कारण हल्द्वानी – सितारगंज मार्ग आवागमन के लिए बंद है ।
Oplus_131072
शासन प्रशासन द्वारा लोगों से सावधानी बरतें की अपील की जा रही है और सावधानी बरतने को कहा जा रहा ।
बारिश के कारण सड़कें गीली और फिसलन वाली हो गयी है इसलिए लोगों से सावधानी से चलने को कहा जा रहा ।
किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करने , गाड़ी के ब्रेक्स और टायर की स्थिति पर ध्यान देने के साथ साथ दूसरी गाड़ियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की ऑइल की जा रही है ।
सड़क पर जलभराव या कीचड़ से बचने के लिए सतर्क रहें और रात्रि को अनावश्यक यात्रा करने से बचने की हिदायत दी जा रही है।
उत्तराखंड : प्रदेश भर में मौसम विभाग का हाई अलर्ट ! नैनीताल ,हरिद्वार सहित अधिकतर जिलों में कल बन्द रहेगे स्कूल

Post Views: 2

Post navigation