― Advertisement ―

Homehindiहल्द्वानी रिंग रोड परियोजना के विरोध में भारी बरसात में भी अनिश्चितकालीन...

हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना के विरोध में भारी बरसात में भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे स्थानीय किसान – myuttarakhandnews.com

हल्द्वानी में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित रिंग रोड का कौन कर रहे विरोध और क्यों
जैसे ही पूर्व में उत्तराखंड हलचल के माध्यम से बताया गया था कि हल्द्वानी रिंग रोड का विरोध स्थानीय किसान कर रागे है।किसानों द्वारा 11 सितंबर 2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की गयी ।
प्रभावित किसानों द्वारा “किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति” का गठन भी किया गया,जिसे धीरे धीरे कई संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है ।
प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि उनकी कई पीढ़ियां वर्षो से यहां रह रही है वह किसी भी हालत में अपनी जमीन का एक कौना भी देने को तैयार नहीं है,क्योंकि यह संपत्ति उनके पूर्वज उनको सौंप कर गए है सरकार जमीन का मूल्य तय कर सकती है किंतु उनके खेतो व घरों से जुड़ी भावनाओं का मूल्य नहीं दे सकती ।
किसानों का कहना है कि उनकी बस एक सूत्रीय मांग है कि किसानों के खेतों दुकानों व मकानों से रिंग रोड परियोजना को रद्द करो ।12सितंबर 2024 को समिति का एक प्रतिनिधिमंडल कार्तिक उपाध्याय,आनंद सिंह दरमवाल,लक्ष्मण सिंह बोरा हर्षित उपाध्याय ने लोक निर्माण विभाग के हल्द्वानी निर्माण खंड में अधिकारियों के एक ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें समिति द्वारा सर्वे कर रहें विभाग से रिंग रोड परियोजना से जुड़े नक्शे आदेश आदि की मांग की हैं,उन्होंने यह भी कहा हैं की आखिर किसानों के जमीन विभाग क्यों मांग रहा किस मंशा से मांग रहा हैं यह भी बताएं,समिति ने लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से कहा हैं यदि एक सप्ताह के भीतर यदि समिति के प्रश्नों का जवाब लेकर विभाग के अधिकारी धरना स्थल नहीं पहुंचे तो किसान आंदोलन रैली के रूप में पीडब्ल्यूडी का घेराव करेंगे,इसके लिए प्रभावित किसानों सहित ग्रामीणों को एकत्र किया जायेगा।

Post Views: 10

Post navigation