उत्तराखंडस्वास्थ्य
Share0
Advertisement
देहरादून,डीएवी महाविद्यालय द्वारा कैंसर एवं पैलिएटिव केयर पर जागरूकता के लिए फ्लैश मोब
कैंसर एवं पैलिएटिव केयर के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए डी.ए.वी महाविद्यालय के कम्युनिटी आउटरीच सेल एवं एन.सी.सी बालिका वाहिनी ने देहरादून के प्रसिद्ध सेंट्रियो मॉल में एक फ्लैश मौब का आयोजन किया। यह जागरूकता अभियान गंगा प्रेम हौस्पेिस, ऋषिकेश के साथ हुए एम. ओ. यू के अंतर्गत आयोजित किया गया। आम जन को एकत्रित करने के लिए सबसे पहले महाविद्यालय के छात्रों ने पर्यावरण एवं उत्तराखंड के संरक्षण पर एक नृत्म प्रस्तुत किया। नृत्य के माध्यम से उत्तराखंड की जैविक संपदा के नष्ट हो जाने के प्रति आमजन को जागरूक किया गया। नृत्य ने आमजन को आकर्षित किया, तत्पश्चात पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक नृत्य नाटिका का मंचन भी किया गया। अंत में छात्राओं ने कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस नाटक के द्वारा गंगा प्रेम हौसपिस द्वारा लाइलाज हो चुके कैंसर रोगियों को दी जाने वाली पैलिएटिव केयर, सहायता एवं देखभाल की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मासिक कैंसर शिविर की जागरूकता भी उपलब्ध कराई गई।
फ्लैशमोब का आयोजन कम्यूनिटी आउटरीच सेल की संयोजिका डॉ बीना जोशी एवं सेल के अन्ध सदस्सों डॉक्टर मृदुला शर्मा, डॉ सुमन त्रिपाठी एवं एन.सी.सी की एसोसिएट एन.सी.सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट अर्चना पाल के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर गंगा प्रेम हौसपिस ऋषिकेश से सोशल ऑफीसर , अंजिता एवं एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर राधे हरि एवं अन्स कर्मचारी उपस्थित थे।
Share0