― Advertisement ―

Homehindiहल्द्वानी वनभलपुरा : 8फ़रवरी हिंसा स्थल पर खुली चौकी - myuttarakhandnews.com

हल्द्वानी वनभलपुरा : 8फ़रवरी हिंसा स्थल पर खुली चौकी – myuttarakhandnews.com


बनभूलपुरा हिंसा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम ने एक बयान में कहा था कि हिंसा स्थल पर पुलिस थाना खोला जायेगा । जिसका पालन करते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिये नैनीताल पुलिस द्वारा उक्त अतिक्रमण स्थल पर घोषणा के 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस चौकी स्थापित कर दी गयी है। जिसका उद्घाटन हिंसा के दौरान घायल 2 महिला उपनिरीक्षकों द्वारा श्री योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र की उपस्थिति में कराया गया।चौकी में 1 उ0निरीक्षक व 4 कॉन्स्टेबल की तैनाती की गयी है तथा मौके पर पी0ए0सी0 व पैरामिलेटरी सुरक्षा बल भी तैनात किये गया है साथ ही उक्त स्थल पर थाने के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन में भेजा गया है । भविष्य में सभी राजकीय कार्य उक्त चौकी से ही सम्पादित किये जायेंगे। ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे ।

Post Views: 10

Post navigation