16 फरवरी को देहरादून में रिलीज होगी गढ़वाली फीचर फिल्म पितृकुड़ा। – myuttarakhandnews.com
Skip to content
देहरादून मनोरंजन जगत ।पितरों के प्रति उत्तराखण्ड की अनोखी लिंगवास परम्परा पर बनी गढ़वाली फीचर फिल्म पितृकुड़ा 16 फरवरी को देहरादून के सिल्वर सिटी सिनेमा में रिलीज हो रही है। आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में पर्वतीय बिगुल फिल्मस् के बैनर पर बनी फिल्म पितृकुड़ा की कथा वस्तु का फोल्डर लांच किया गया।फोल्डर लांच करते हुए फिल्म के निर्देशक प्रदीप भण्डारी ने बताया कि उत्तराखण्ड की अद्वतीय परम्परा पितृकुड़ा (लिंगवास) पर बनी यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है जो परिवार के भावानात्मक रिश्तों पर बनी है। सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार लोगों को पितृकुड़ा संस्कार का चित्रण दिखयी देगा। फिल्म में जर्बदस्त एक्शन थ्रिलर, रोमांच, हास्य और मधुर गीत संगीत है। यह फिल्म प्रत्येक उम्र के दर्शक को मंत्रमुग्ध करेगी। मसूरी में फिल्म का ट्रायल हो चुका है जो बेहद सफल रहा और फिल्म को भारी लोकप्रियता हासिल हुई। फिल्म संस्पेंस भरा नेपाली का किरदार दर्शकों को बहुत रोमांचित करेगा।फिल्म में प्रतिभावान स्टारकास्ट के अलावा, लोकशन और बैक ग्राउण्ड म्युजिक तथा गीत संगीत श्रेष्ट और कर्णप्रिय रखा गया है। फिल्म की शूटिंग मसूरी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, चोपता आदि रमणीक स्थलों पर हुई है। श्री भण्डारी ने आंचलिक संस्कृति और सिनेमा को सबल बनाने के लिए उत्तराखण्ड से जनमानस से फिल्म पितृकुड़ा के प्रचार प्रसार से लेकर फिल्म देखने की अपील की है। इस अवसर पर फिल्म की सह निर्मात्री कमलेश भण्डारी भी मौजूद रही ।पर्वतीय बिगुल फिल्म्स के बैनर पर बनी फिल्म पितृकुड़ा के लेखक एवं निर्देशक हैं प्रदीप भण्डारी। तथा डीओपी एवं एडीटर नागेन्द्र प्रसाद एवं सहायक निर्देशक विजय भारती हैं। फिल्म का बैक ग्राउण्ड म्युजिक, डबिंग और फॉली युवा संगीतकार आशीष पन्त एवं साथियों ने तैयार किया है । फिल्म बनने में 2 साल से अधिक का समय लगा है।
Post Views: 5
Post navigation
error: Content is protected !!