― Advertisement ―

Homehindiअब नहीं सुनाई /दिखाई देगा" गुलाबी सरारा" यूट्यूब पर ! यूट्यूब से...

अब नहीं सुनाई /दिखाई देगा” गुलाबी सरारा” यूट्यूब पर ! यूट्यूब से हटा उत्तराखंड का सबसे फेमस गाना गुलाबी सरारा :आखिर क्यों ? – myuttarakhandnews.com


जी हां जैसे कि आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर यूट्यूब से उत्तराखंड का सबसे फेमस गाना गुलाबी सरारा यूटुब से हटने की खबर मिली है हर कोई आश्चर्यचकित है ।इंदर आर्य द्वारा गाये इस गाने पर 140 मिलियन व्यूज़ हो चुके थे । करीब 40 मिलियन रील्स इस गाने पर अभी तक बन चुकी है । इस गाने पर रील्स बनाने वालों में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी से लेकर देश विदेश के कई कलाकारों भी शामिल है । इस गाने को अब तक के उत्तराखंड गीत संगीत के जगत में सबसे फेमस गाना माना जा रहा था । इंद्र आर्य ने बताया कि चंदा नामक कोई यूट्यूब चैनल है जिसने इस गाने पर अपना कॉपीराइट जाहिर किया है , उनका कहना है कि उत्तराखंड के कोई पुराने सुप्रसिद्ध गायक है उनके गाने की धुन से इस गाने की धुन मिलती है ।साथ मे इंद्र आर्य ने ये भी जोड़ा की उत्तराखंड में लगभग सभी गानों की धुन मिलती है ,पूर्व में भी उनके एक अन्य गाने पर कॉपीराइट डाल जबर्दस्ती अपना नाम गाने से जुड़वाया गया था और इस गाने से कॉपीराइट हटाने के लिये भी गाने में से 50% हिस्सेदारी मांगी जा रही है ।यूट्यूब ने भी फिलहाल कॉपीराइट इशू बता कर यह गाना ” यंग उत्तराखंड ग्रुप” के ऑफिसियल पेज से हटा दिया है ,अब देखते हैं कि क्या इस गाने का कॉपीराइट दोबारा मिल पाएगा या फिर यूट्यूब अपनी पॉलिसी के कारण इस गाने को परमानेंटली हटा देगा । जो भी होगा उत्तराखंड गीत संगीत जगत के लिये यह शुभ संकेत तो नहीं ।

Post Views: 26

Post navigation