Latest posts by Sapna Rani (see all)बरेली। उत्तराखंड से मस्ती करने फनसिटी आये स्कूली बच्चों के ट्रिप में के साथ बड़ा हादसा हो गया। उनकी मौज मस्ती दहशत और कोलाहल में बदल गई। चारो ओर हाहाकार मच गया। फनसिटी के मैनेजर से लेकर कर्मचारी और वाटरपार्क इंचार्ज इधर उधर घूमने लगे। इज्जतनगर इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पता लगा कि एक छात्रा वाटरपार्क में बेहोश हो गई थी। इसके बाद उसे गंभीर हालत में शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से वह हल्द्वानी उत्तराखंड चली गई। सूत्रों के मुताबिक छात्रा की मौत हो गई है।गुरुवार सुबह को हल्द्वानी के केबीएम पब्लिक स्कूल, हीरानगर की उप प्रधानाचार्य एकता साह, रमेश चंद्र गुरुरानी एवं रेनू कोलिया के नेतृत्व में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 250 छात्र चार बसों से फन सिटी, बरेली घूमने आये थे। फन सिटी के स्विमिंग पूल और स्लाइडिंग एरिया में मस्ती के दौरान, 12वीं कक्षा की छात्रा अंजलि रावत (उम्र 17 वर्ष), पुत्री राजेंद्र सिंह रावत, नैनी व्यू कॉलोनी, जयसिंह भगवानपुर, हल्द्वानी निवासी, अचानक पानी के पास पहुंचने पर बेहोश होकर गिर पड़ी। जैसे ही अंजलि पानी में गिरी, उसकी सहेलियों और वहां मौजूद शिक्षकों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत बाहर निकाला। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे तुरंत संभव हॉस्पिटल ले जाया गया।छात्रा के बेहोश होने की सूचना हल्द्वानी में उसके परिवार वालों को दी गई। इसके बाद परिवार वालों ने फोन पर डाक्टरों से बात की। उनकी सहमति पर अंजलि को हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा के पिता राजेंद्र सिंह रावत समेत परिवार वालों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुये मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से अन्य छात्र भी घबरा गये। शिक्षकों ने उन्हें समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद सभी के परिवार वालों को फोन कर बच्चों को उनके सुपुर्द किया गया है।
― Advertisement ―
बरेली फनसिटी में बड़ा हादसा, उत्तराखंड से आया था स्कूली बच्चों का ट्रिप, छात्रा की मौत – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Latest posts by Sapna Rani (see all)बरेली। उत्तराखंड से मस्ती करने फनसिटी आये स्कूली बच्चों के ट्रिप में के साथ बड़ा हादसा हो गया।...