― Advertisement ―

Homehindi*जनपद नैनीताल- निगलाट के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ टीम ने केबिन काटकर...

*जनपद नैनीताल- निगलाट के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ टीम ने केबिन काटकर व्यक्ति को सुरक्षित निकाला बहार बाहर*

*जनपद नैनीताल- निगलाट के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ टीम ने केबिन काटकर व्यक्ति को सुरक्षित निकाला बहार बाहर*
जनपद नैनीताल के निगलाट क्षेत्र में एसडीआरएफ टीम ने रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वाहन के केबिन में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।
 
आज दिनांक 16 नवम्बर 2024 को प्रातः लगभग 01:00 बजे चौकी खैरना से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि निगलाट के पास एक कैंटर वाहन (UK 04CC 3460) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए एसडीआरएफ की मदद की आवश्यकता है।
 
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम रवाना:
एसडीआरएफ पोस्ट खैरना से अपर उप निरीक्षक रवि रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने अत्यधिक विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक रेस्क्यू उपकरण साथ ले लिए।
 
दुर्घटना का विवरण:
जांच के अनुसार, कैंटर वाहन हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर सामान लेकर जा रहा था। निगलाट के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी ढलान में सड़क से नीचे पलट गया। वाहन में केवल एक व्यक्ति मौजूद था, जो केबिन में फंस गया था और गंभीर स्थिति में था।
 
रेस्क्यू ऑपरेशन:
एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचते ही स्थिति का आकलन किया। रात का समय, गहरी ढलान,और वाहन के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था। टीम ने कटर और अन्य उपकरणों की मदद से वाहन के केबिन को सावधानीपूर्वक काटा और फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला।
 
सुरक्षित बचाव और उपचार:
वाहन में फंसे व्यक्ति की पहचान दयाल सिंह (पुत्र श्री धाम सिंह, निवासी बनकोट, बागेश्वर) के रूप में हुई। व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रमुख बातें:
1. रातभर की विषम परिस्थितियों के बावजूद एसडीआरएफ टीम ने संयम और तत्परता से काम किया।
2. ऑपरेशन के दौरान टीम ने हाई-टेक उपकरणों का कुशलतापूर्वक उपयोग किया।
3. टीम का समन्वय जिला पुलिस के साथ रहा।
टीम का विवरण:
1. अपर उप निरीक्षक रवि रावत
2. आरक्षी प्रेम सिंह
3. आरक्षी जगमोहन सिंह
4. आरक्षी गणेश मेहरा
5. उपनल चालक जीवन