Those who pollute rivers and drains beware, if caught they will have to pay 50 thousand rupees; Dehradun Corporation starts actionइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: देहरादून नगर निगम ने कूड़ा-कचरा फेंककर नदी-नालों को गंदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। बिंदाल नदी में कूड़ा डालने पर एक व्यक्ति का पचास हजार रुपये का चालान किया गया। इसके साथ ही, नदी-नालों में कूड़ा डालने वाले 76 लोगों के भी चालान किए गए। उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि बुधवार को नदी-नालों में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।बिंदाल में एक व्यक्ति कूड़ा-कचरा डालते हुए पकड़ा गया। मुख्य सफाई निरीक्षक ने उसका चालान करते हुए पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया। टीम ने नदी-नालों में कूड़ा-कचरा डालने वाले 76 लोगों के भी चालान किए। शहरी विकास सचिव, डीएम और नगर आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। नदी-नालों और शहर की स्वच्छता में सबको सहयोग देने की जरूरत है। इस टीम में मुख्य सफाई निरीक्षक मनीष दरियाल और भूपेंद्र पंवार भी शामिल रहे।नदी-नालों में जमा हो रहा हजारों टन कूड़ादून में रिस्पना-बिंदाल समेत 50 से अधिक नदी-नालों में हर साल हजारों टन कूड़ा जमा होता है। इसकी सफाई के लिए बरसाती सीजन से पहले लाखों रुपये खर्चे जा रहे हैं। ऐसे में नदी-नालों में कूड़ा फेंकने वालों पर सख्ती की जरूरत है।रोजाना नहीं उठ रहा डोर-टू-डोर कूड़ानगर निगम सार्वजनिक स्थान, खाली भूखंड और नदी-नालों में कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन डोर टूर डोर कूड़ा उठाने वाली अनुबंधित कंपनियों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, इस पर सवाल उठ रहे हैं? आर्यनगर, किद्दूवाला, करनपुर, सालावाला, किशननगर और दून विहार समेत कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां रोजाना कूड़ा नहीं उठता। कभी तीन दिन तो कभी-कभी एक सप्ताह भी कूड़ा वाहन नहीं आते।
नदी-नालों को गंदा करने वाले सावधान, पकड़े जाने पर देनें होंगे 50 हजार; देहरादून निगम का ऐक्शन शुरू – Uttarakhand
