― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, अब राष्ट्रीय खेल पदक विजेताओं को मिलेगा...

उत्तराखंड में खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, अब राष्ट्रीय खेल पदक विजेताओं को मिलेगा दोगुना इनाम – Uttarakhand

Players in Uttarakhand are in for a treat, now national sports medal winners will get double the rewardPlayers in Uttarakhand are in for a treat, now national sports medal winners will get double the rewardPlayers in Uttarakhand are in for a treat, now national sports medal winners will get double the rewardइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों को अब 12 लाख रुपये तक की इनामी राशि मिलेगी। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की टीमों में शामिल राज्य के खिलाड़ियों के लिए धामी सरकार ने यह प्रावधान किया है। विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश के खिलाड़ियों के गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर इनामी राशि दोगुना करने का ऐलान किया था। इसी क्रम में ताजा आदेश जारी किया गया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।पदक विजेताओं के लिए दोगुनी हुई इनामी राशिजीओ के अनुसार, 38वें राष्ट्रीय खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम को 12 लाख, सिल्वर मेडल वालों को 8 लाख और ब्रॉन्ज मेडल विजेता टीम को 6 लाख रुपये का नकद इनाम मिलेगा। आदेश में स्पष्ट है कि मेडल जीतने वाला राज्य का स्थायी या राज्य में अध्ययन/सेवारत खिलाड़ी, जो उत्तराखंड की टीम में शामिल रहा हो और टीम के मेडल जीतने पर इस लाभ का हकदार होगा। सरकार ने सितंबर 2022 में राष्ट्रीय खेल में मेडल विजेताओं को प्रोत्साहन देने के लिए नकद राशि देने का ऐलान किया था, तब गोल्ड मेडल विजेता को 6 लाख, सिल्वर मेडल मेडल को 4 लाख और ब्रॉन्ज मेडल विजेता को 4 लाख रुपये देने का प्रावधान किया था।एंथम के लिए आयोजन स्थलों पर हो रही शूटिंगराष्ट्रीय खेलों के एंथम की लॉन्चिंग 15 दिसंबर को होनी है। इस एंथम को दिल्ली की एक कंपनी तैयार कर रही है। जानकारी के अनुसार, एंथम गीत तैयार है और फिलहाल कुमाऊं में खेल के लिए चिह्नित स्थलों तथा स्टेडियमों में इसका वीडियो शूट किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, एंथम या थीम गीत के बोल-आन, बान, शान लेके, शौर्य का प्रमाण लेके, कष्ट कर तू खेल के मैदान में…कुछ इस तरह हो सकते हैं। हालांकि इसका प्रयोग डॉक्यूमेंट्री वीडियो में भी किया जा सकता है। एंथम के बारे में सिर्फ आला अफसरों को ही जानकारी होने की बात कही जा रही है।