― Advertisement ―

Homehindiडॉ. मदन लाल ब्रह्मा भटट, हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय...

डॉ. मदन लाल ब्रह्मा भटट, हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के नये कुलपति नियुक्त : – myuttarakhandnews.com


उत्तराखंड :डॉ. मदन लाल ब्रह्मा भटट, हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के नये कुलपति नियुक्त हुए ।बताते चले कि प्रो. एमएलबी भट्ट भी केजीएमयू के छात्र रह चुके हैं। 1977 में उन्होंने केजीएमयू (तब केजीएमसी) एमबीबीएस में दाखिला लिया था और वर्ष 1995 में एमडी की।डॉ. भट्ट पांच वर्ष तक आर्मी के मेडिकल कोर में बतौर कैप्टन लेह-लद्दाख में तैनात रहे। इसके बाद छह वर्ष एएमयू के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में अध्यापन किया। वर्ष 2006 में केजीएमयू के साथ जुड़े । वर्ष 2012-14 तक लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष रहे। इस दरम्यान उनके पास चिकित्सा अधीक्षक पद भी रहा।2014 के अंत में केजीएमयू लौटे यहां 2017 तक रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग के अध्यक्षपद पर आसीन रहे ।
अप्रैल 2017 को प्रो मदनलाल ब्रह्म भट्ट को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ का कुलपति बनाया गया है। जहाँ उनका कार्यकाल 3 वर्ष का था । वर्तमान में वो प्रोफेसर रेडियाथैरेपी विभाग किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ में कार्यरत थे ।

Post Views: 12

Post navigation