― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड निकाय चुनाव में नेताओं के बड़े वायदे, नेता स्वर्ग जैसा शहर...

उत्तराखंड निकाय चुनाव में नेताओं के बड़े वायदे, नेता स्वर्ग जैसा शहर बनाने के दिखा रहे सपने – Uttarakhand

Big promises made by leaders in Uttarakhand civic elections, leaders showing dreams of making the city like heavenBig promises made by leaders in Uttarakhand civic elections, leaders showing dreams of making the city like heavenBig promises made by leaders in Uttarakhand civic elections, leaders showing dreams of making the city like heavenइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: निकाय चुनाव के मतदान में अब महज दस दिन का ही समय शेष है। मतदाताओं के बीच पहुंचने वाले प्रत्याशी समर्थन की अपील के साथ-साथ अब वायदों की झड़ी भी लगा रहे हैं। पिथौरागढ़ नगर निगम में तो कुछ मेयर प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार में शहर को स्वर्ग जैसा बनाने तक का दावा कर रहे हैं।वहीं कुछ प्रत्याशी महिला, युवा मतदाताओं को भी अपनी घोषणाओं से साधने की कोशिश कर रहे हैं। बकाएदा प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी घोषणाओं के अनुरूप डिजिटल खाका तक खींच लिया है। अब ये देखना है कि मतदाता किस प्रत्याशी के विजन में मोहर लगाकर उन्हें वायदों को पूरा करने का अवसर देते हैं।निर्दलीय प्रत्याशी उमा पाण्डेय का कहना है कि निगम हेल्पलाइन व समस्या निवारण बॉक्स बनेगा। स्मार्ट पर्यटन हब, स्मार्ट पर्यटन हब, सिटी प्लान बनाया जाएगा। इको फ्रेंडली सिटी के लिए सुगम परिवहन व इलेक्टिक वाहनों का उपयोग हो। सांस्कृतिक व व्यापारिक उन्नति के लिए भी कार्य किए जाएंगे। कहा कि युवाओं के लिए पुस्तकालयों का निर्माण, अतिक्रमण मुक्त पार्कों का निर्माण किया जाएगा। निगम महाविद्यालय और स्कूलों के बच्चों के लिए ट्रांजिट हॉस्टिल बनाएंगे।निर्दलीय चंद्रकला महर का कहना है कि मेयर बनने के बाद उनकी प्राथमिकता शहर के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना रहेगा। उन्होंने कहा कि ठेके पर चल रहे टुकटुक को वापस लेकर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और छात्र-छात्राओं नि:शुल्क सेवा दी जाएगी। होनहार चिकित्सक जो अन्य स्थानों पर सेवाएं दे रहे हैं उनसे वार्ता कर नगर में एक अत्याधुनिक अस्पताल खोला जाएगा। महंगे चालान पर रोक, नगर में एक समान पेयजल वितरण व्यवस्था की पहल की जाएगी।