― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में पुलिस बड़े फैसलों के लिए तैयार रहे: CM धामी का...

उत्तराखंड में पुलिस बड़े फैसलों के लिए तैयार रहे: CM धामी का ऐलान – Uttarakhand

Police in Uttarakhand should be ready for big decisions: CM Dhami announcedPolice in Uttarakhand should be ready for big decisions: CM Dhami announcedPolice in Uttarakhand should be ready for big decisions: CM Dhami announcedइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में जो भी कानून बन रहा है, वो दूसरे राज्यों में उदाहरण बन रहा है। आने वाले दिनों में पुलिस को कई महत्वपूर्ण काम करने हैं। उत्तराखंड में बड़े फैसलों के लिए पुलिस तैयार रहे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री का इशारा इसी महीने 26 या 27 तारीख को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू किए जाने की तरफ था। देहरादून में शुक्रवार को पुलिस के एक समारोह से वे नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़े थे।नशा तस्करों से बरामद माल के निस्तारण को लेकर दून अस्पताल के पास सरदार पटेल भवन परिसर में शुक्रवार शाम हुए पुलिस के समारोह में मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ कार्रवाई को सराहा। उन्होंने कहा कि नशा युवा पीढ़ी के लिए खतरनाक है। उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने में पुलिस की अहम भूमिका रहेगी।उन्होंने कहा कि नवाचार में उत्तराखंड देश में उदाहरण बन रहा है। उन्होंने नकल कानून का जिक्र करते हुए कहा कि इसके बाद 19 हजार भर्तियां हुईं और एक मामला कोर्ट नहीं गया। उनका इशारा समान नागरिक संहिता को लेकर बताया जा रहा है, जिसे सरकार जनवरी से प्रदेश में लागू करने का संकल्प जता चुकी है।