― Latest News―

HomeHaryanaहरियाणा से हरिद्वार आ रही कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत,...

हरियाणा से हरिद्वार आ रही कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, दो घायल – Haryana

Car coming from Haryana to Haridwar collided with a divider, one dead, two injuredCar coming from Haryana to Haridwar collided with a divider, one dead, two injuredCar coming from Haryana to Haridwar collided with a divider, one dead, two injuredइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)हरिद्वार। रानीपुर झाल के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरियाणा से हरिद्वार की ओर आ रही एक तेज रफ्तार स्कोडा कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए ऋषिकेश स्थित एम्स रेफर किया गया है।पुलिस ने मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय योगी शिवानंद पुरी उर्फ सगुन अग्रवाल, निवासी ए-17 ब्रजेश नगर, सहारनपुर के रूप में की है। मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।घायलों में एक की पहचान ईशु, निवासी हरिपुर कला, हरिद्वार के रूप में हुई है, जबकि दूसरे घायल की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरनाक नतीजों की याद दिलाता है।