चुनाव का पर्व, देश का गर्वदिल्ली :आज 16 मार्च 2024 को चुनाव आयोग के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में लोकसभा चुनावों की तिथि घोषित कर दी है ।सम्पूर्ण देश में आज शनिवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है ।भारत में 7 चरणों में होंगे आगामी लोकसभा के चुनाव !-19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा– जिसमे 28 मार्च को नामांकन किया जायेगा , 30 मार्च नाम वापसी ले सकते है तथा 19 अप्रैल मतदान होंगे । इसके साथ ही 19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी ।
-26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा- 26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी ,-7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होगी-इसमें 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग करवायी जायेगी-13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी,जिसमें 96 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का भविष्य तय होगा ।-20 मई को 5वें चरण की वोटिंग में 49 सीट पर मतदान होगा ।होगी-25 मई को 6वें चरण की वोटिंग ,जिसमे 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी-1 जून को 7वें अंतिम चरण के लिए वोटिंग , 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग ।
सभी लोकसभा चुनावों के नतीजे 4 जून को आएगे ।
Post Views: 17
Post navigation