Cyber fraudsters active in the name of Uttarakhand Chardham Yatra, cheated lakhs by giving false promises of heli tickets and darshanइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)Uttarakhand Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के विधिवत शुभारंभ होने के साथ ही साइबर ठग एक्टिव हो गए हैं। चारधाम यात्रा पैकेज के नाम पर साइबर ठगों ने श्रद्धालुओं का लाखों रुपयों का चूना लगा दिया। साइबर ठगों ने कर्नाटक के 17 तीर्थयात्रियों से 12 लाख 75 हजार रुपये ठग लिए। यात्रियों को ऑनलाइन हेली टिकट और रूम बुकिंग के साथ ही मंदिरों में वीवीआईपी दर्शन कराने का झांसा दिया गया।कर्नाटक के मैसूर निवासी सुमति लाल पगारिया के मुताबिक, उनके परिवार के 17 सदस्यों ने हेलीकॉप्टर के जरिये चारधाम यात्रा का प्लान बनाया। पेशे से ज्वेलरी कारोबारी सुमति लाल ने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर इससे संबंधित विज्ञापन दिखा। इसके जरिये एक व्यक्ति से संपर्क हुआ।खुद को बुकिंग एजेंट बताते हुए उक्त व्यक्ति ने चार दिन के पैकेज का प्रति यात्री 75 हजार चार्ज बताया। झांसे में आकर 17 यात्रियों के कुल 12 लाख 75 हजार रुपये सुमति लाल ने बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।उन्हें बकायदा बुकिंग स्लिप मिली। तीन मई को सभी देहरादून पहुंचे। चार से यात्रा शुरू होनी थी।एजेंट को कॉल लगाई तो मोबाइल स्विच ऑफ आया। पूछताछ की तो धोखाधड़ी का पता चला।एसपी जय बलोदी का कहना है कि पीड़ित यात्रियों ने एक महीने पहले कर्नाटक से ही बुकिंग कराई थी। पुलिस ने कथित बुकिंग एजेंट का नंबर ट्रैस किया, जो कोलकाता का निकला। मामले की जांच कर्नाटक पुलिस को ही करनी है।चारधाम यात्रा पर जाने से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्यउत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। उत्तराखंड सरकार की सरकारी वेबसाइट वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।केदारनाथ-बदरीनाथ चारों धामों के खुल चुके कपाटउत्तराखंड चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ 28 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही हो चुका है। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को दर्शनाथ खुल चुके हैं और बदरीनाथ धाम के कपाट को 4 मई को खोला जा चुका है, जबकि श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। चारधाम यात्रा पर दर्शन जाने वाले करीब 21 लाख तीर्थ यात्रियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।
उत्तराखंड चारधाम यात्रा के नाम पर साइबर ठग एक्टिव, हेली टिकट-दर्शन के झांसे से लाखों ठगे – Uttarakhand
