देहरादून,हरिद्वार। धर्मनगरी में हरिद्वार में लोकसभा 2024 के चुनाव का बिगुल बज चुका है। आज भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा हरिद्वार जिला भाजपा कार्यालय से अपना ऑनलाइन नामांकन किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व पूर्व मंत्री व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ,हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ,रानीपुर विधायक आदेश चौहान,डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला,रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, सुनील उनियाल गामा, अनीता ममगई,किरण चौधरी, स्वामी यतीश्वरानंद, कुलदीप कुमार,जयपाल सिंह रुड़की जिलाध्यक्ष शोभा राम प्रजापति, ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ,सुरेश राठौड़, संजय गुप्ता, राजपाल सिंह, दिनेश पँवार,देशराज कर्णवाल,मुनीश सैनी, कुंवरानी देवयानी, राजीव शर्मा,राजेंद्र व्यास ,आदित्य चौहान ,विमल कुमार समेत हरिद्वार के कई नेतामौजूद रहे।
नामांकन करने के बाद भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए आनलाइन नामांकन किया गया है। आज हरिद्वार के जिला भाजपा कार्यालय से यह ऑनलाइन नामांकन किया गया है। अब 26 मार्च को फिजिकल नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष किया जाएगा। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आनलाइन नामांकन के कई लाभ है। इस प्रक्रिया से नामांकन में भीड़ की आवश्यकता नहीं पड़ती है ना ही कोई खर्चा होता है। इसी के साथ ही आमजन को तकलीफ भी नहीं होती और ना ही कोई ट्रैफिक बाधा होती है। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अचानक फोन आया, उन्होंने काफी देर तक उनसे हरिद्वार लोकसभा पर वार्ता की। उन्होंने कहा कि धर्मानगरी हरिद्वार हजारों करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है, ऐसे में हरिद्वार सीट हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
रावत ने कहा कि उन्होंने इसकी जिम्मेदारी मुझे दी और मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतों के साथ जीतकर यह जीत उनकी झोली में डालने का कार्य हरिद्वार की जनता अवश्य करेगी। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें हरिद्वार वासियों को राम-राम कहने के लिए कहा है। नामांकन के दौरान आज इस अवसर पर मा. सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank जी, मा. विधायक, पूर्व मंत्री मदन कौशिक, लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार के अंतर्गत आने वाले सभी भाजपा विधायक, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।