Latest posts by Sapna Rani (see all)हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी में होली की सुबह मातम में बदल गई। नैनीताल के हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार कूड़ेदान से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान बेकाबू कार ने राहगीरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो राहगीर भी शामिल है।जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह चार बजे हल्द्वानी के पास देवाशीष होटल चौकी भोटिया पड़ाव क्षेत्र में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। कार संख्या DL 4CAH 8976 हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जा रही थी। इसी बीच कार कूड़ेदान से टकरा गई, हादसे में कार में सवार पांच लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि दो पैदल चल रहे राहगीरों को भी कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। चारों घायलों का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।कार सवार लोगों के नाम-तरुण कुमार (18) निवासी दमवाढुंगा थाना काठगोदाम हल्द्वानी (घायल)अमित कुमार (24) निवासी रानीबाग काठगोदाम हल्द्वानी (घायल)करण कुमार निवासी दमवाढुंगा थाना काठगोदाम हल्द्वानी (घायल)आशीष कुमार (25) निवासी दिल्ली (घायल)स्वयंम कुमार (22) निवासी दिल्ली (मृतक)सड़क पर पैदल घूम रहे लोगजगजीवन (68) निवासी सुभाष नगर हल्द्वानी (मृतक)पूरन चंद्र (60) निवासी आवास विकास हल्द्वानी (मृतक)
― Advertisement ―
उत्तराखंड के सभी विभागों में एक साथ होगी वर्दीधारियों की भर्ती, पुलिस कांस्टेबल व SI भर्ती का ड्राफ्ट तैयार – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Latest posts by Sapna Rani (see all)उत्तराखंड में आने वाले दिनों में तमाम विभागों में वर्दीधारी सिपाही और उप निरीक्षकों की भर्ती एक साथ...