― Advertisement ―

Homehindiएसडीआरएफ कमांडेंट ने मजदूरों से वॉकी टॉकी पर बात कर बढ़ाया हौसला

एसडीआरएफ कमांडेंट ने मजदूरों से वॉकी टॉकी पर बात कर बढ़ाया हौसला




एसडीआरएफ कमांडेंट ने मजदूरों से वॉकी टॉकी पर बात कर बढ़ाया हौसला

सुरंग में फंसे मजदूरों को रसद व आवश्यक दवाइयां पहुंचाई गई
उत्तरकाशी। ब्रह्मखाल- बड़कोट के बीच सुरंग धंसने के कारण टनल में फंसे श्रमिकों से मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF ने वॉकी-टॉकी से बात कर उनकी कुशलता ली गयी है। श्रमिकों ने बताया कि वे सब ठीक है । कमान्डेंट ने हौसला बढाते हुए धैर्य और हिम्मत बनाये रखने को कहा। और उन्हें शीघ्र ही सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने का भरोसा दिला।

इसके अलावा कम्प्रेसर के माध्यम से आवश्यक खाद्य सामग्री ( चना,बादाम,बिस्कुट,ओ०आर०एस, ग्लूकोज इत्यादि) व सिरदर्द व बुखार की कुछ दवाइयां भी पहुंचाई गई। टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव अभियान जारी है।